
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूचियों की पुनरीक्षण अभियान के कार्यक्रम में प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार को सुबह से तहसील क्षेत्र के 382 बूथो पर एक साथ पुनरीक्षण अभियान का कार्यक्रम चलाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक आज शनिवार के दिन 27 सौ से अधिक मतदाताओं ने अपने नाम बढ़वाने के लिए बूथों पर जाकर आवेदन किया।
आपको बता दें कि, अभियान के सफल संचालन के लिए एसडीएम शालिग्राम वर्मा ने ब्लॉक अमावा क्षेत्र के खैरा, जरैला, थुलवासां, नरई, बावन बुजुर्ग बल्ला, सैदपुर के अलावा महराजगंज ब्लॉक में पड़ने वाले जिहवा, ओथी, अतरेहटा, आदि गांव का दौरा कर बूथ पर जाकर चलाए जा रहे कार्यक्रम की समीक्षा की, और सभी स्थानों पर कार्य संतोषजनक पाए जाने पर उन्होंने खुशी जताई।
वहीं तहसीलदार अनिल कुमार पाठक ने बछरावां ब्लॉक के शेखपुर समोदा, बिशुनपुर, बछरावां समेत शिवगढ़ के भवानीगढ़, शिवगढ़, ढेकवा, पिपरी आदि गांवों में लगे बूथों का निरीक्षण किया।
जबकि प्रत्येक बूथों पर नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव के अलावा राजस्व निरीक्षक श्रीकांत पांडेय, जगन्नाथ प्रसाद के साथ-साथ सभी लेखपालों को कड़े निर्देश दिए गए थे कि, थाना समाधान दिवसों में भाग लेने के पश्चात वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के कार्यों में अपना योगदान प्रस्तुत करें।
इसी क्रम में राजस्व निरीक्षक श्रीकांत पांडेय ने महराजगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के अलावा लेखपाल विपिन कुमार मौर्य के साथ अतरेहटा, बावन बुजुर्ग बल्ला आदि बूथो का भ्रमण किया।