
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: बछरावां थाने की पुलिस ने क्षेत्र से 9 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि, संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।
आपको बता दें कि, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों सेहगो गांव के निकट शारदा नहर के पास गौ तस्करों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें बछरावां पुलिस ने बड़ी ही तत्परता के साथ गौ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसी क्रम में घटना में शामिल ओमप्रकाश पुत्र श्रीकृष्ण निवासी शिवगढ़, मनोज कुमार पुत्र रामपाल निवासी बॉर्डर चौराहा गुमावा थाना शिवगढ़, संजय पुत्र सियाराम, धर्मराज पुत्र रामसनेही, हरी कर्ण पुत्र प्रेम, हनुमान पुत्र शिवमंगल, शिशुपाल सिंह पुत्र श्यामलाल, महेंद्र सिंह पुत्र सरदार सिंह, रविंद्र कुमार पुत्र जगपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आपको यह भी बता दें कि, बछरावां पुलिस ने पूर्व में भी 6 गौ तस्करों को जेल भेज चुकी है। गौ तस्करी में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश अभी भी पुलिस द्वारा की जा रही है।