
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: विकासखंड क्षेत्र के रहने वाले नितिन शुक्ला का कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा व समर्पण भाव को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी में यूथ का महासचिव मनोनीत किया है। उनके मनोनयन की बात फैलते ही बछरावां कस्बे से लेकर क्षेत्र और जनपद भर में कांग्रेसियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। कांग्रेस कार्यालयों से लेकर कस्बा और चौराहों पर कांग्रेसी समर्थकों की भीड़ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दे रहे हैं तथा शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि, नितिन शुक्ला के पिता रमेश शुक्ला आजीवन कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान पदाधिकारी रहे हैं। जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने में सराहनीय योगदान दिए। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर नितिन भी गांव गांव जाकर कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियां बता कर लोगों को कांग्रेसमें जोड़ने का काम कर रहे हैं, उनकी इसी निष्ठा और लगन को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी यूथ का महासचिव मनोनीत किया है। उनके मनोनयन को लेकर बड़ी तादात में कांग्रेसियों ने नितिन शुक्ला के घर पहुंच कर फूल मालाओं से लादकर उनका मुंह मीठा करा कर जोरदार स्वागत किया है।
इस दौरान श्री शुक्ल ने बताया कि, आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
बधाई देने वालों में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील पासी, महराजगंज ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, महाराजगंज के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कृपाशंकर शर्मा, अंकित शुक्ला, अंकित तिवारी, राकेश कुमार, मीडिया सेल के जिला उपाध्यक्ष प्रिंसू वैस्य, कांग्रेसी नेता जैनुलाब्दीन उर्फ लाला मनिहार, महाराजगंज ब्लॉक महासचिव दिनेश मिश्रा, मऊ न्याय पंचायत अध्यक्ष राहुल सिंह, कांग्रेसी नेता जीतू पंडित, एआईसीसी सदस्य पराग रावत, सहित कांग्रेसियों ने खुशी जताई और शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित किया।