
आरोपी दरोगा की फोटो
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण तथा थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर कालिख पोतते हुए थाने में तैनात महंत योगी आदित्यनाथ की पुलिस के एक दरोगा का महिला के साथ फोन पर अश्लील बात करने के मामले ने जब तूल पकड़ा और महिला द्वारा आरोपी दारोगा के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई तो बिना एक पल गवाएं जिले के मुखिया एसपी श्लोक कुमार ने मामले को संज्ञान लेते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया है।
आपको बता दें कि, जहां एक ओर केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं के लिए थानों में महिला डेस्क की स्थापना करके महिलाओं की सुरक्षा का डंका बजा रही है, ताकि हमारी बहू बेटियों व किसी महिला का उत्पीड़न ना हो सके, तो वहीं यूपी के रायबरेली स्थित बछरावां थाने में तैनात एक दरोगा द्वारा महिला से फोन पर अश्लील बातें करने का मामला तूल पकड़ रहा है। पीड़िता द्वारा थाने में दी गई तहरीर के बाद एसपी श्लोक कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
जब रक्षक ही भक्षक, तो आखिर कैसे महिलाओं को मिलेगा न्याय: बछरावां थाने में तैनात दरोगा द्वारा अमर्यादित एवं अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए जिस तरह एक महिला का उत्पीड़न किया जा रहा है,
उसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है। बछरावां थाने मैं तैनात एक दरोगा द्वारा जिस तरह एक महिला के साथ अश्लील भाषा का प्रयोग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है, इससे यह प्रतीत हो रहा है कि महिलाओं की अस्मत महफूज नहीं है। जब रक्षक ही बन जाएंगे भक्षक, तो आखिर कौन देगा महिला को न्याय। जब थाने मे तैनात दरोगा ही करेगा महिला के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग, तो सरकार कैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को अमली जामा पहना पाएगी। कैसे सच होगा महंत योगी आदित्यनाथ का महिला सशक्तिकरण का सपना।
लगता है रायबरेली जिले का पुलिस विभाग निरंकुश हो चुका है। यहां की पुलिस मोदी और योगी सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है। जहां एक तरफ बछरावां पुलिस थाना अध्यक्ष राकेश सिंह की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है, तो वहीं दीपक तले अंधेरा भी साफ दिखाई दे रहा है। थानाध्यक्ष के नीचे ही काम करने वाले दरोगा की अश्लील बातें समाज पर एक कलंकनुमा दाग बनकर उभर रही हैं। जो समाज को साफ दिखाई दे रहा है।
आपको यह भी बता दें कि, 10 नवंबर को थाना बछरावां क्षेत्र की एक महिला ने लिखित तहरीर देकर बताया कि, थाना बछरावां में तैनात उपनिरीक्षक अरशद नदीम फोन पर उसके साथ अमर्यादित बातें करते हैं। मिली जानकरी के अनुसार दरोगा के विरुद्ध बछरावां थाने अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, तथा थानाध्यक्ष बछरावां की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षक अरशद नदीम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।