
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य और भाजपा के कद्दावर नेता रामशंकर वर्मा के निधन के उपरांत उनके आवास पर जाकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज भाजपा के कई कद्दावर नेताओं ने उनके घर पहुंच कर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं दिवंगत वर्मा जिन संगठनों और संस्थाओं से जुड़े हुए थे, उनमें भी शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला जारी रहा।
आपको बता दें कि, बृहस्पतिवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री तथा रायबरेली जिले के भाजपा प्रभारी व एमएलसी विद्यासागर सोनकर अपने सहयोगियों के साथ दिवंगत वर्मा के आवास पर पहुंचे, और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुधा अवस्थी के अलावा पूर्व प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, वरिष्ठ नेता भूपेश मिश्रा, जिला महामंत्री शरद सिंह, वरिष्ठ नेता चंद्रपाल यादव आदि ने भी शोक जताया।
तो दूसरी ओर राम शंकर दयाल श्री राम जानकी मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीप वर्मा के नेतृत्व में श्री राम जानकी मंदिर में शोक सभा का आयोजन हुआ। जिसमें ट्रस्ट के ट्रष्टी रह चुके रामशंकर वर्मा के निधन पर शोक जताया गया। मौजूद लोगों ने 2 मिनट का मौन भी रखा।
इस मौके पर रामेंद्र अवस्थी, अशोक वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब महराजगंज के संरक्षक सुभाष पांडेय, लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव, राजेश रस्तोगी, रमेश अवस्थी आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्राचार्य राम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में भी शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत वर्मा के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इसी क्रम में स्वदेश सरस्वती शिशु मंदिर महराजगंज में प्रबंधक रंजीत सिंह की अध्यक्षता में भी दिवंगत वर्मा के निधन पर शोक जताया गया।