
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तिलेंडा के पास एक 40 वर्षीय अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहले उसकी शिनाख्त कराई फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बछरावां पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक तिलेंडा तिराहे से हलोर की ओर जाने वाले मार्ग पर नहर के पहले लकड़ी के तख्ते पर ग्रामीणों को एक व्यक्ति लेटा हुआ दिखाई दिया, लोगों ने विशेष ध्यान नहीं दिया, परंतु लगभग 12:00 बज गए, तब लोगों का ध्यान इस ओर गया और कुछ ग्रामीण उसे जगाने के लिए पहुंच गए। ग्रामीणों ने जब उसे जगाने का प्रयास किया तो देखा कि, सो रहे उस व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी। तत्काल स्थानीय पुलिस को खबर दी गई। शुरुआती दौर में मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई, परंतु जब उसका मृत शरीर थाने लाया गया तो तिलेंडा में ही एक अस्पताल में कार्यरत युवक ने उसकी पहचान करते हुए बताया कि, मृतक विनोद कुमार पुत्र वसीर बाल्मीकि राधेश्याम का पुरवा थाना जानकी पुरम लखनऊ निवासी है। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि, इस व्यक्ति की मृत्यु किन कारणों से हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।