
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 लीटर कच्ची देसी शराब बरामद की है।
आपको बता दें कि, कोतवाली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पहला मामला चौकी थुलवासा क्षेत्र के गांव आदमपुर का है। यहां का रहने वाला इंद्र बहादुर पुत्र सुंदरलाल के बारे में पुलिस का कहना है कि, वह अवैध शराब बिक्री का धंधा करता है। मंगलवार को वह 20 लीटर देसी शराब पिपियों में भरकर बेचने जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज राजकुमार ने उसे शराब सहित गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरा मामला कोतवाली क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला गांव के रहने वाले संतोष पुत्र पन्नालाल को उपनिरीक्षक रामकिशोर ने 10 लीटर शराब सहित पकड़ लिया। दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने बंदी बना लिया है।