
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजुद्दीनपुर में एक अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क के किनारे बैठी 82 वर्षीय वृद्ध महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक सवार टक्कर मारने के बाद भाग निकला।
आपको बता दें कि, गांव निवासिनी श्री राम की पत्नी शांति देवी 82 घर के बाहर बैठकर धूप सेक रही थी, तभी रोड पर आ रहे एक बाइक सवार ने उसकी चारपाई में टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए उसे सीएचसी महराजगंज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।