
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के लोनार मजरे दौतरा गांव में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते घर की गृहस्थी का सारा सामान अपने आगोश में ले लिया और सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया। पीड़ित के चीख-पुकार पर एकत्रित हुए आसपास के गांव के लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर की गृहस्थी का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया था। पीड़ित परिवार ने बताया कि, लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी रामेश्वर पुत्र पुत्ती लाल खेतों की तरफ गया हुआ था। बाकी परिवार के सदस्य घर पर ही थे, तभी दोपहर लगभग 2:30 बजे अज्ञात कारणों से उसके घर के छप्पर में आग लग गई, और धू-धू कर जलने लगा। पीड़ित परिवार की चीख-पुकार से गांव सहित आसपास के गांव के लोग एकत्र हो गए, और बाल्टिओं में नल तथा कुआं से पानी भर भर कर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर की गृहस्थी का सारा सामान स्वाह हो चुका था।
ग्राम प्रधान मोनू पासी की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार अनिल कुमार पाठक और हल्का लेखपाल ने क्षति का आकलन करते हुए पीड़ित परिवार को शासन से मिलने वाली हर संभव सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
जबकि ग्राम प्रधान मोनू पासी ने पीड़ित परिवार के आंसू पूछते हुए 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो चीनी, 2 किलो तेल, 3 किलो सब्जी के साथ-साथ अन्य सामग्री उपलब्ध कराई, और कहा कि, आगे भी किसी चीज की आवश्यकता हो तो निसंकोच उनसे प्राप्त कर सकते हैं।