
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: जाको राखे साइयां मार सके न कोय्। जी हां यह कहावत आज उस समय चरितार्थ हुई जब महराजगंज थाना क्षेत्र के गांव अशरफाबाद के रहने वाले सुदामा पुत्र शीतला प्रसाद, दशरथ पुत्र सूरज प्रसाद और चंदापुर निवासी अनिल कुमार अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से सभी लोग लखनऊ से गांव वापस आ रहे थे, तभी हरदोई चौराहा के पुल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई और लगभग 40 फुट दूर जाकर पलट गई। कार के परखच्चे उड़ गए। लेकिन उसपर सवार तीनो लोग बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि, कार पर सवार तीनों लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक अशरफाबाद गांव निवासी सुदामा, दशरथ और चंदापुर निवासी अनिल कुमार किसी काम से लखनऊ गए हुए थे। काम निपटाने के बाद वह आज घर वापस लौट रहे थे तभी हरदोई चौराहे पर नहर पुल के समीप अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, कार पेड़ से टकराने के बाद लगभग 40 फुट दूर जाकर पलट गई और कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही कि, कार में सवार तीनो लोग बाल-बाल बच गए। उन्हें सिर्फ मामूली खरोचे आई है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है, और तीनों लोगों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।