
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: थाना क्षेत्र के ग्राम कसरावां निवासी बाबूलाल पुत्र राम लखन तथा गीता देवी पत्नी बाबूलाल व चंद्र कुमार पुत्र रामकिशोर एवं शोभावती पत्नी रामकिशोर को अंततोगत्वा स्थानीय पुलिस को जेल भेजना पड़ा।
आपको बता दें कि, प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूलाल तथा गीता व चंद्र कुमार एवं शोभावती के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। कई बार मारपीट भी हुई। परंतु गांव के संभ्रांत लोगों द्वारा सुलह समझौता करा दिया जाता रहा।
गत दिवस बाबूलाल का ट्रैक्टर सड़क पर खड़ा हुआ था, उसमें वोट लगाने के लिए उन्होंने खड़ंजा से एक ईटा निकाल लिया। जिस पर चंद्र कुमार व शोभावती मारपीट तथा गाली गलौज पर आमादा हो गए।
परिणाम स्वरुप दोनों में फिर विवाद हुआ और दोनों पक्ष थाने आ गए।
विगत दिवस को ही दोनों पक्ष थाने आए थे, परंतु पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर यह कहकर घर भेज दिया गया, कि त्योहार के दिन वह अपने घर पर ही रहे, परंतु पुलिस की अच्छी सोच उनकी समझ में नहीं आई और फिर से मारपीट कर बैठे। नतीजा यह हुआ कि, पुलिस ने चारों लोगो पकड़ कर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।