
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: रैन गांव के पास चुरुआ पश्चिम गांव बाईपास पर मोटरसाइकिल सवार एक युवक आवारा जानवर के सामने आ जाने से टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां भेजा गया।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीते बृहस्पतिवार की है। डिघौरा थाना हरचंदपुर निवासी हरिकरन 25 पुत्र रामकेवल मोटरसाइकिल से लखनऊ से अपने घर आ रहा था। लगभग शाम 7:00 बजे जैसे ही वो रैन गांव के पास पहुंचा तभी सामने से अचानक एक आवारा जानवर के आ जाने से उसकी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि, हरिकरन सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे अचेत अवस्था में सीएचसी बछरावां पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसकी हालत में सुधार ना होता देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शी आफताब आलम ने बताया कि, युवक तेज रफ्तार में लखनऊ की तरफ से आ रहा था, अचानक आवारा पशु के सामने आ जाने से गाड़ी टकरा गई है। जिससे युवक घायल हो गया है। घटना की सूचना उसके परिवारी जनों को दे दी गई है।