
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: बिगत संपूर्ण समाधान दिवस में एक युवती द्वारा पूर्व जिला पंचायत सदस्य और उसके दो साथियों के विरुद्ध धोखाधड़ी करके उसके खाते से ₹375000 ट्रांसफर करवा लिए जाने मामले में पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पासी सहित तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
आपको बता दें कि, विगत शनिवार को तहसील में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस में गढी मजरे अतरेहटा की रहने वाली युवती पिंकी पुत्र पप्पू ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पासी ने अपने दो साथियों ऋषि कृष्ण उर्फ कल्लू निवासी पुरे दलजीत मजेरे पहरे मऊ तथा ज्ञानेंद्र पासी निवासी हरपालपुर मजरे दौतरा ने उसको एक सरकारी योजना का लाभ दिलाने का लालच देकर चेक पर साइन करवा कर बैंक ऑफ बड़ौदा महराजगंज की चेक पर उस से साइन करा लिए थे।
बाद में युवती को पता चला कि, इन लोगों ने उसके खाते में जमा ₹375000 अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया है। इसके बाद युवती जब इन लोगों से मामले में पैसा वापस करने को कहने गई तो आरोप है कि, तीनों ने उससे गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकी भी दी। संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही तहसीलदार रिचा सिंह ने मामले में पुलिस को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा था।
इसी क्रम में महराजगंज पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाल रेखा सिंह का कहना है कि, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में पाए गए तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।