
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: अमावा ब्लाक की ग्राम पंचायत गुनावर कमंगल पुर में 2 नवंबर 2021 दिन मंगलवार धनतेरस के पर्व पर ग्रामसभा मे पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।
आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्राम पंचायत के 29 परिवारों की महिलाओं मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए गए जिनमें विद्यावती, कलावती, पुष्पा, सालिया बेगम, इंद्राना, फूलमती, राजपति, रीता पत्नी राम बाबू, माधुरी देवी, अर्चना कुमारी, बिंदेश्वरी, सलमा बानो, चंद्रकली, अफसरी बानो, माया, रेशमा बानो, सोफिया बानो, शादकुन निशा, रेखा, सविता, सुनीता, निर्मला, श्यामवती, शिवनाथा, सुनीता, रीता पत्नी वीरेंद्र, केवला, अनीता, उमा को प्रधान अनुराधा दीक्षित ने अपने निज निवास पर कार्यक्रम आयोजित कर गैस कनेक्शन वितरित किए।
जिसमें प्रधान अनुराधा दीक्षित व उनके पति वीरेंद्र दीक्षित प्रतिनिधि नागेंद्र दीक्षित तथा ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत सदस्य लक्ष्मीदेवी, रानीदेवी, छोटेलाल, बसंतलाल, मोहनलाल, मथुराप्रसाद, रमेशकुमार, आदि एवं बीडीसी सलमा बानो व उनके पति वारिस अली प्रतिनिधि अबरार अली व अन्य ग्रामवासी गण मौजूद रहे।
ग्राम प्रधान ने सभी मौजूद ग्रामवासियों एवं लाभार्थियों को कार्यक्रम सफल बनाए जाने के संबंध में धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।