
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव चदापुर में शनिवार रात कारखाने पर खडी बाइक अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर उठा ले जाने का मामला दर्ज कराया गया है।
आपको बता दें कि, क्षेत्र के गांव अशरफाबाद के रहने वाले अशुमान सिह पुत्र बीरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि, चदापुर गांव में उसका कारखाना लगा है। शनिवार की रात बाइक से वह कारखाने पर गया था, बाइक वहीं खडी करके घर लौट आया। उसका छोटा भाई मोहित कारखाने पर ही लेटा हुआ था। सुबह मोहित उठा तो देखा बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चला, तो अशुमानसिंह ने कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी।
अशुमान सिंह के मुताबिक बाइक टीवीएस सपोर्ट जिसका नंबर यूपी33 एपी 2381 है। कोतवाली प्रभारी नारायण कुशवाहा ने बताया कि, मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाइक बरामद करने का परयास किया जायेगा।