
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: कस्बे के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में अरुणिमा फाउंडेशन की तरफ से प्रतियोगी छात्राओं को नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआरएस कुलदीप द्विवेदी द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्वतारोही तूलिका रानी बास्केट बाली बाल चैंपियन, प्रीति सिंह एवं पीसीएस संस्कृता मिश्रा द्वारा प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि, नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि, शिक्षा स्वास्थ एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए वे सदैव निरंतर सेवा की भावना से कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की प्रतिभावान युवाओं को आगे बढ़ाने में फाउंडेशन निरंतर प्रयत्नशील है।
इस दौरान पीसीएस संस्कृता मिश्रा ने कहा कि, आज की युवा पीढ़ी महिलाओं के प्रति अच्छी सोच रखती है जिसका परिणाम है कि, प्रशासनिक सेवाओं में महिलाओं की अहम भूमिका है।
इस मौके पर आयुषी मिश्रा, समाजसेवी सौरमंडल शुक्ला, बछरावां के अग्रणी व्यवसाई व समाजसेवी शशिकांत मिश्रा, ब्लाक प्रमुख अमन सिंह, मनोज मिश्रा, अंकित शुक्ला, भगवान कुमार अवस्थी, सचिन सोनी, डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, जगदीश त्रिपाठी, विनोद तिवारी, संदीप द्विवदी, हरे कृष्ण पांडे, राजीव मिश्रा, कुंवर वीर भान सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।