
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज पुलिस ने प्रतिबंधित गौ मांस से लदी एक पिकअप गाड़ी को कोतवाली क्षेत्र के गांव महबूबगंज मजरे मऊ नहरिया के पास से पकड़ कर उसमें लदा गौ मांस बरामद किया है। पुलिस के आने की आहट लगते ही गाड़ी पर सवार ड्राइवर और उसके सहयोगी भाग निकले। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि, महराजगंज कोतवाल नारायण कुशवाहा को सुबह लगभग 5:00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, महबूबगंज के ऊसर में नहरिया के पास एक पिकअप खड़ी हुई है। जिसमें प्रतिबंधित गौ मांस लदा हुआ है। तत्काल कोतवाल ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि, महराजगंज शिवरतन गंज थाने की सीमा पर स्थित नहरिया की पटरी पर एक पिकअप जिसका नंबर UP32 A TC-035C था।
सफेद रंग के पिकअप की पुलिस ने छानबीन की, तो उसमें ताजा गौ मांस जिसका वजन लगभग 5 कुंतल बताया गया है, लदा हुआ था। पुलिस ने काफी देर तक ड्राइवर और अन्य आरोपियों की तलाश की, लेकिन किसी का पता न लगने पर कोतवाल ने पशु पालन विभाग की टीम को बुला कर नमूना उनके सुपुर्द करते हुए बरामद गौ मांस को गड्ढा खोदवाकर पटवा दिया, और पिकअप थाने ले आई है।
पुलिस का कहना है कि, गाड़ी कब्जे में ले ली गई है। ड्राइवर व अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही चल रही है।