
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के मोन गांव स्थित बाबा सोमनाथ मंदिर परिसर में आगामी 2 नवंबर 2021 धनतेरस के दिन 54वां विशाल मेले का आयोजन किया गया है। साथ ही रात में शानदार जवाबी कीर्तन भी आयोजित किया गया है। जिसमें प्रदेश के जाने-माने कीर्तन कलाकारों की दो टोलियां मुकाबला करेंगी।
आपको बता दें कि, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व एमएलसी तथा भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह को आमंत्रित किया गया है। वहीं भाजपा नेत्री महिला मोर्चे की जिलाध्यक्षा सुधा अवस्थी तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजन समिति के पदाधिकारियों शारदा शरण पांडेय, डॉक्टर एमडी पासी, धरमदास भारती, शैलेंद्र त्रिवेदी, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, रामशरण यादव, गंगा प्रसाद भारती, एनबी यादव तथा शैलेंद्र प्रताप साहू उर्फ राहुल भैय्या ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि, परंपरा के अनुसार दिन में मेले का शुभारंभ किया जाएगा। रात में उत्तर प्रदेश की जानी-मानी कानपुर की कीर्तन कलाकारा क्रांति माला तथा उरई जालौन के रहने वाले सुरों के बेताज बादशाह कीर्तनकार अजय विजय की जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के कीर्तन प्रेमियों से अनुरोध किया है कि, भारी से भारी तादाद में मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद उठाएं।