
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: तमाम मान मनव्वल और वादों के बाद अंततोगत्वा महराजगंज इन्हौना मार्ग की 17 किलोमीटर और मऊ से सिकंदरपुर 3 किलोमीटर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर 11 दिन से सुखई के पुरवा तिराहे पर आंदोलन कर रहे बाबा राम केवल अनशनकारी को बछरावां विधायक राम नरेश रावत और अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने मना ही लिया, और बाबा को अपने हाथों से जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया।
अनशन की मुख्य बात यह रही कि, पहले तो प्रशासन द्वारा महराजगंज इन्हौना मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाए गए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट की प्रति बाबा को दिखाई, इसके साथ ही बछरावां विधायक राम नरेश रावत ने घोषणा की है कि, 2 महीने के पहले महराजगंज इन्हौना मार्ग पर नवीनीकरण का काम शुरू करा दिया जाएगा। मऊ से सिकंदरपुर मार्ग अगर प्रशासन ने नहीं बनवाया, तो वह उसे पूरी सड़क सीसी सड़क के रूप में अपनी विधायक निधि से निर्माण कराएंगे। विधायक ने धरना स्थल पर 11 दिन बाद आने की सफाई देते हुए कहा कि, आंदोलन शुरू होने के साथ ही शासन स्तर पर इसी सड़क के निर्माण की प्रक्रिया को तेज कराने के लिए वह पैरवी में जुटे थे।
अंततोगत्वा बाबा राम केवल अनशन कारी की सभी प्रमुख मांगों को पूरी कराने का आश्वासन दिए जाने के बाद बाबा ने अनशन खत्म करने की बात पर सहमति जता दी, और विधायक राम नरेश रावत तथा एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने संयुक्त रूप से गिलास से जूस पिलाकर बाबा का अनशन खत्म कराया। अनशन खत्म करने के बाद भी अनशनकारी के तेवर में कोई कमी नहीं देखी गई। उन्होंने कहा कि, अगर विधायक और प्रशासन ने अपनी बातों पर अमल नहीं किया तो फिर आगे का विकल्प खुला हुआ है।
आपको बता दें कि, महराजगंज इन्हौना के 17 किलोमीटर मार्ग तथा मऊ से सिकंदरपुर 3 किलोमीटर सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर बाबा राम केवल अनशन कारी अपने समर्थकों के साथ विगत 20 तारीख को धरने पर बैठे गए थे। इस दौरान उन्हें क्षेत्र भर के लोगों विशेषकर राजनीति से जुड़े सभी दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं, क्षेत्रीय प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित बड़ी तादाद में आम जनता का समर्थन हासिल हुआ था। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक ने फोन से पहले राउंड में बाबा निरंकारी से लंबी वार्ता की। उसके बाद सकारात्मक संकेत मिलने पर विधायक और अपर जिलाधिकारी, महराजगंज एसडीएम, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन आदि के साथ मौके पर पहुंचे।
इस दौरान लगभग विधायक और अनशनकारी के मध्य खुले मंच पर 1 घंटे लंबी वार्ता हुई। पहले तो बाबा किसी भी कीमत पर अनशन खत्म करने को तैयार ही नहीं थे, विधायक के लाख समझाने के बाद माहौल में नरमी आई। बनशनकारी ने विधायक से पूछा कि, आज 11 वें दिन आप आए हैं। अब तक कहां थे। तो जवाब मिला कि, आपकी ही मांगों को पूरा कराने के लिए शासन स्तर पर वह पैरवी में जुटे थे। इसके अलावा विधायक ने यह कहते हुए कि, आप के धरना प्रदर्शन और अनशन ने हमारा काम आसान कर दिया है। आपकी वजह से मार्ग निर्माण जो जनता की सबसे बड़ी आवश्यकता थी, वह पूरा होने जा रहा है। इसी क्रम में बाबा के समर्थकों ने 6 सूत्रीय मांग सामने रखी।
इन मांगों में महराजगंज इन्हौना मार्ग का पुनर्निर्माण, सड़क के जिन हिस्सों में आबादी पड़ती है, उनमें सड़क के दोनों तरफ नालियां, और लाइटों की स्थापना, मऊ सिकंदरपुर मार्ग का भी निर्माण तथा निर्माण संबंध में डीपीआर की प्रति के साथ-साथ मार्गों के निर्माण के प्रारंभ की अधिकतम अधिकतम सीमा। इन छह विषयों पर पुख्ता सबूत मांगा।
इस पर विधायक और एडीएम ने सभी मांगों को स्वीकार करते हुए घोषणा की है कि, 2 महीने के पहले महराजगंज इन्हौना सड़क पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। मऊ और सिकंदरपुर मार्ग पर सीसी रोड का निर्माण कार्य जिला प्रशासन विकास विभाग से कराएगा। इस पर विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि, अगर मऊ सिकंदरपुर सड़क जिला प्रशासन नहीं बनाता है, तो वह पूरी सड़क अपनी विधायक निधि से बनवा देंगे।
अपनी 6 मांगों को पूरा होते देख बाबा अनशनकारी ने कोर कमेटी के सदस्यों से चर्चा करते हुए अनशन खत्म करने की बात पर सहमति जता दी। मौके का फायदा उठाते हुए आनन-फानन विधायक और एडीएम ने पहले से ही मौके पर लाया गया जूस गिलास में भरवा कर अनशनकारी को पिला दिया। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बाबा अनशनकारी ने अनशन खत्म करने की घोषणा कर दी।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, दीपू अवस्थी एडवोकेट, रणविजय सिंह, मोहित सिंह चौहान एडवोकेट, प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट, अंकुर अवस्थी एडवोकेट, मोहित एडवोकेट, सर्वेश अवस्थी एडवोकेट, राजाराम, किसान यूनियन टिकैट से राम सजीवन मौर्य, नरेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, नेकराम सिंह, अजय, रंजीत, श्याम लाल वर्मा, राजनाथ शर्मा, दीपक, रघुनाथ, साहिल कटप्पा, काशीराम, रमाशंकर शर्मा, दिलीप शर्मा, नरेंद्र प्रताप, सोनू सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।