
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती व आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े के तहत मऊ युवा शक्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
आपको बता दें कि, अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के बलिदानों को जहां याद किया गया तो वहीं युवाओं ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया। गांव में बने सचिवालय तथा आसपास की गलियों में झाड़ू लेकर साफ सफाई अभियान चला कर गंदगी मुक्त बनाया और झाड़ियों को काटकर रास्तों को साफ किया।
इस दौरान मऊ युवा शक्ति सेवा समिति के युवाओं माधव त्रिवेदी, अतुल कुमार पांडेय एडवोकेट, योगेश मिश्रा, विकास मिश्रा, जितेंद्र सिंह, अविनाश मिश्रा, राजू तिवारी, विनय शर्मा, अरुण मिश्रा, रामचंद्र यादव, मोनू पांडेय, जितेंद्र त्रिवेदी, श्यामलाल निर्मल, बच्चन तिवारी, शुभम पांडेय आदि लोगों ने गांव की गलियों में स्वच्छता सफाई व जल प्रबंधन के नारों से लोगों को जागरूक किया, साथ ही सफाई के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, हमें भोजन करने से पहले व शौच के बाद साबुन से हाथ न होने के कारण लगभग 30 फ़ीसदी बीमारियां लगती हैं, तथा हमारी कमाई का 65 फ़ीसदी बजट स्वच्छता न होने के कारण हमारी बीमारियों पर ही खर्च हो जाता है।
समिति के पदाधिकारी अतुल कुमार पांडेय ने बताया कि, स्वच्छता ही मानव के विकास का आधार है। बिना स्वच्छता के मानव अपने जीवन का विकास नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि, हमें स्वच्छता को निरंतर अपने व्यवहार व आदतों में शामिल करके जीवन का हिस्सा बनाना होगा, तभी जाकर हम अपने आसपास के क्षेत्रों को गंदगी मुक्त रख पाएंगे।
इस दौरान मऊ युवा शक्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने शपथ ली कि, गांव स्तर पर समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। गांव में पौधे लगाए जाएंगे, और घर घर पहुंच कर लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा। गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने की मुहिम के साथ स्वच्छता और जागरूकता अभियान के माध्यम से जन सामान्य को जागरूक करने और युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रभात फेरी प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। गांव स्तर पर होने वाली गतिविधियों का लक्ष्य निर्धारण व कार्यक्रम आवंटन किया जाएगा। अंत में समिति के पदाधिकारियों ने गांव के युवाओं युवतियों को स्वच्छता पखवाड़ा की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आव्हान किया।