
रजनीकांत अवस्थी
हरचंदपुर/रायबरेली: यूपी के रायबरेली में हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर से बीमार मां को देखने निकली विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में रास्ते से लापता हो जाने की घटना प्रकाश में आई है। जिसे लेकर महिला के परिजन और उसके बच्चे काफी परेशान हैं। पीड़ित परिवार ने हरचंदपुर थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन थाने में न्याय ना मिलता देख मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पीड़ित परिवार ने एक शिकायती पत्र देते हुए महिला को बरामद करने की मांग की है।
आपको बता दें कि, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पहरावा गांव निवासी रमेश यादव पुत्र विश्वनाथ ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि, अचलेश्वर रहवां के रहने वाले महेश गुप्ता ने लगभग 1 वर्ष पूर्व उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी की थी। जिसको लेकर काफी वाद विवाद हुआ और पुलिस के हस्तक्षेप से मामले का सुलह समझौता हो गया था। उसके बाद से महेश लगातार पीड़ित महिला को बर्बाद करने और जान से मारने की धमकी दे रहा था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि, 19 अक्टूबर को उसकी पत्नी आरोपी के गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित लालमन का पुरवा अपनी बीमार मां को देखने गई थी, लेकिन रास्ते से ही लापता हो गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि, इस घटना के बाद से आरोपी युवक महेश गुप्ता भी घर पर नहीं है। जिसे लेकर पीड़ित परिवार ने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि, उसने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हरचंदपुर थाने पर भी न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने उसे डांट डपट कर थाने से भगा दिया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उसने आरोपी महेश गुप्ता के साथ-साथ अमित, पारस, राजेश और पिता दया गुप्ता पर भी इस पूरे घटनाक्रम में संलिप्तता की आशंका जताई है और पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्यवाही की मांग करते हुए लापता पत्नी की तलाश करने में मदद की गुहार लगाई है।