
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज इन्हौना मार्ग की बदहाली को लेकर महाबलगंज सिकंदरपुर गांव के रहने वाले समाजसेवी बाबा राम केवल अनशनकारी का बीते बुधवार से शुरू हुआ धरना प्रदर्शन अब जन आंदोलन का रूप धारण करता जा रहा है। वहीं मामले में विगत मंगलवार की रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक ऑडियो जिसमें लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा आंदोलन की कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य रणविजय सिंह एडवोकेट के साथ की गई वार्ता में अभद्र शब्दों का प्रयोग किए जाने का मामला सुर्खियों में है। ऑडियो वायरल होने के बाद भूचाल आ गया है।
एक ओर जहां अधिवक्ता समुदाय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने की मांग शुरू कर दी है। वहीं अधिवक्ताओं ने इस घटना के बाद पैदल मार्च कर धरना स्थल तक दौरा किया, और लिखित रूप से बाबा अनशन कारी को समर्थन देने का निर्णय लिया।
जबकि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा यह कहे जाने पर कि, शासन से बजट नहीं मिला है, कोर कमेटी के सदस्यों ने कटोरा लेकर क्षेत्र और कस्बे का भ्रमण कर लोगों से भीख भी मांगी। दोनों कार्यक्रम बुधवार को चर्चा का विषय बने रहे। वहीं सनकारी के समर्थन में सैकड़ों ग्रामीण आज भी धरना स्थल पर डटे रहे, और बाबा की हौसला अफजाई करते रहे।
आपको बता दें कि, महराजगंज इन्हौना और मऊ से सिकंदरपुर सड़कों की बदहाली का मामला इस समय क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में मुख्य रूप से चर्चा का विषय बना हुआ है। इस जलती आग में घी झोकने का काम लोक निर्माण विभाग रायबरेली के अधिशासी अभियंता ने बीते मंगलवार को मोबाइल पर बातचीत के दौरान और कर दी है। जो ऑडियो वायरल हुआ है उसमें आंदोलन की कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य रणविजय सिंह एडवोकेट ने जब अधिशासी अभियंता को फोन लगाकर सड़क पर जगह-जगह डलवाई गई निर्माण सामग्री के बारे में जानकारी कर करनी चाही, और यह पूछ लिया कि, क्या शासन से बजट आ गया है, इस पर अधिशासी अभियंता हत्थे से उखड़ गए और अपने परिवार की एवं अपनी समाधि रोड पर बनवाने की बात कहते हुए अधिवक्ता को अपशब्द भी बक डालें।
रणविजय सिंह द्वारा मंगलवार की रात ही ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के बाद प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई और बुधवार की सुबह कोर कमेटी के सदस्य छेदीलाल पासी, दिलीप शर्मा, रंजीत रावत, सुरेश, मनोज, राजकुमार, सौरभ आदि समेत लगभग 50 युवाओं व बड़ी तादाद में महिलाएं हाथों में कटोरा लेकर महराजगंज रायबरेली सड़क पर नारे लगाते हुए लोक निर्माण विभाग कंगाल है, भीख दो भीख दो नारे लगाए और कस्बे का भ्रमण किया। इसके बाद दुकानदारों ने भीख मांगने वालों को निराश नहीं किया।
दूसरी ओर अपने अधिवक्ता साथी के साथ अधिशासी अभियंता द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने से अधिवक्ता समुदाय में भी नाराजगी फैल गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता नागेंद्र सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में ज्योति प्रकाश अवस्थी उर्फ दीपू एडवोकेट, संजय सिंह एडवोकेट, बृजेश कुमार, विजय सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट, विजय शंकर आदि ने इस बात पर गहरा आक्रोश जताया और सभी अधिवक्ता तहसील से एक साथ पैदल सुखई पुरवा तिराहे पर अनशन स्थल पर पहुंचे तथा बाबा रामकेवल अनशनकारी से मुलाकात कर उन्हें पूर्ण सहयोग देने का लिखित आश्वासन भी दिया, और जिला प्रशासन से मांग की है कि, अविलंब अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले अधिशासी अभियंता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।