
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: तहसील प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र में तालाबों की नीलामी करवाए जाने के बावजूद 2 माह बीतने को हैं, सर्वाधिक बोली लगाकर पट्टा हासिल करने वाले दावेदारों की ख्वाहिश पूरी नही हो सकी हैं। बोली लगाने वालों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर 1 साल का लगान जमा करा कर तत्काल पट्टे दिलाने की मांग की है।
आपको बता दें कि, जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में विलास मजरे जमुरावा, हलोर, कुबना, असहन, आदि गांवो के रहने वाले माधुरी, मेवालाल, पियारे, अवधेश कुमार, बेचूलाल, श्रीमती आशा, राजकुमार, पार्वती, मानदेवी, सूरज कुमार, अरविंद कुमार, सुनील आदि ने बताया कि, उन्होंने मछली पालन के लिए पट्टो की विज्ञप्ति सरकारी तौर पर निकाले जाने के बाद निर्धारित तिथि पर तहसील आकर अपने मनपसंद तालाबों के लिए बोलियां बोली और सबसे अधिक बोली लगाने पर उनके नाम बोलियां खत्म हुई। लेकिन 2 महीने से ज्यादा बीतने को है, आज तक किसी भी बोली बोलने वालों को तालाब का पट्टा नहीं दिया गया है। साथ ही तहसील द्वारा उन्हें यह कहा जा रहा है कि, 10 वर्ष का लगान जमा करने पर ही पट्टों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। जबकि अभी तक पट्टा देने से पहले मात्र 1 वर्ष का ही लगान जमा किया जाता रहा है।
शिकायतकर्ता कर्ताओं का आरोप है कि, समय से पटा न मिल पाने से तालाब पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है, और मछली पालन का उनका समय निकलता जा रहा है, सभी बोली बोलने वालों ने जिलाधिकारी से मामले में दखल देकर शीघ्र अति शीघ्र तालाबों का पट्टा और मौके पर कब्जा दिलाए जाने की मांग की है।