
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: अपने ही गांव के एक व्यक्ति की लड़की के तयशुदा शादी को तोड़वाने की साजिश करने में जुटे दूसरे पक्ष के 6 लोगों को पुलिस ने शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि, वाक्य कोतवाली क्षेत्र के गांव कपूरपुर मजरे जमुरावां का है, यहां के रहने वाले जीत लाल आदि ने गांव के ही रामधनी के विरुद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत करते हुए पुलिस को एक तहरीर दी। पुलिस ने मामले में प्रथम सूचना दर्ज करने के पहले मामले की छानबीन करने मौके पर पहुंची, तो मामला कुछ और ही निकला। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि, गांव के ही रहने वाले दूसरे पक्ष के रामधनी ने अपनी लड़की की सगाई एक जगह तय की थी। तो दूसरे पक्ष के जीत लाल, रंजीत, रामसमुझ, सोनू, बेचूलाल, राम मोहित आदि तयशुदा परिवार के पास शादी करवाने के लिए पहुंच गए। गनीमत यह रही कि, लड़के पक्ष वालों ने इसकी सूचना रामधनी को दे दी।
रामधनी इस मामले की शिकायत करने जीतलाल आदि के पास गया, तो जीतलाल ने अपने सहयोगियों रंजीत, रामसमुझ, सोनू, बेचूलाल, राम मोहित के साथ मिलकर रामधनी से गाली गलौज और मारपीट कर दी। रामधनी शिकायत लेकर थाने पहुंचता उससे पहले ही जीत लाला कोतवाली भी पहुंच गए, और मनगढ़ंत आरोपों को लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की।
पुलिस को जीतलाल की मनगढ़ंत कहानी पर विश्वास नहीं हुआ तो मामले की मौके पर जाकर गहराई से पुलिस ने छानबीन की, तो असलियत सामने आ गई। जीतलाल ही दोषी निकले, जिस पर पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए शांति भंग की आशंका में जीतलाल समेत 6 लोगों को जेल भेज दिया है।