
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: विगत 2 दिन पूर्व महराजगंज क्षेत्र के सुखई के पुरवा तिराहे पर महराजगंज इन्हौना और मऊ सिकंदरपुर मार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर बाबा राम केवल अनशन कारी द्वारा दिए जा रहे धरना में आए तिलोई विधानसभा के सपा नेता मेहताब खान द्वारा देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में दर्ज किए गए मुकदमे के बाद सपा नेता की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के दर्जनों पदाधिकारियों ने कस्बे के प्रमुख मार्गों पर शक्ति प्रदर्शन किया, तथा कोतवाली पहुंचकर उपस्थित एसआई घनश्याम को ज्ञापन देकर अविलंब कार्यवाही करते हुए सपा नेता के गिरफ्तारी की मांग की।
आपको बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा महराजगंज कोतवाली में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि, तिलोई विधानसभा के सपा नेता द्वारा बाबा राम केवल अनशनकारी के धरना स्थल पर पहुंचकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से आम जनमानस को ठेस पहुंची है, तथा ऐसे कृत्य करने वाले सपा नेता को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजें, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस मौके पर अमित श्रीवास्तव, भोलू सिंह, अंजनी अवस्थी, राहुल वर्मा, पंकज सिंह, शिव रमन सिंह, कुलदीप सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ दस्सू, अभिनव शुक्ला, जय भद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।