
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: तहसील क्षेत्र की रहने वाली एक 20 वर्षीया युवती के साथ एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी की चौखट पर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की अपील की है।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक मामला शिवगढ़ थाना का है, जहां एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीया युवती को 4 वर्ष तक पत्नी बनाकर रखने के बावजूद पत्नी का दर्जा ना देकर झांसे में लेकर उसके साथ यौन शोषण करता रहा। पीड़िता का आरोप है कि, कई बार तो युवक ने कोर्ट मैरिज करने के बहाने उसे रायबरेली ले गया और वहीं से लड़की को बातों के जाल में फसाकर दिल्ली लेकर चला गया, जहां वह लड़की का लगातार 8 दिन तक यौन शोषण करता रहा।
क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह से मिलकर पीड़िता ने आपबीती बताते हुए आरोप लगाया है कि, उसी के गांव का रहने वाला राजकुमार पुत्र रामकेवल आज से 4 वर्ष पूर्व से उसे पत्नी बनाकर रखे हुए था, और 20 दिन पहले कोर्ट मैरिज करवाने के बहाने रायबरेली शहर ले गया, किंतु कोर्ट मैरिज ना करके दिल्ली लेकर चला गया और लगातार आठ दिनों तक यौन शोषण करने के बाद घर वालों के दबाव में उसे घर ले आया, लड़की के मुताबिक बीते रविवार तक युवक पीड़िता का फोन उठाता था, और कह रहा था कि, वह उसे ले जाएगा, लेकिन अब आरोपी पीड़िता का फोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझता। जिसके बाद पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी महराजगंज को तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई।