
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज इन्हौना समेत क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर विगत बुधवार को आंदोलनरत बाबा रामकेवल अनशनकारी का कार्यक्रम आज छठवें दिन भी जारी रहा। जबकि आज छठे दिन गुस्साए नागरिकों ने लोक निर्माण विभाग की अर्थी निकालकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं बीती रात एसडीएम सविता यादव और क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने मौके पर पहुंचकर बाबा अनशन कारी से आंदोलन स्थगित करने की अपील भी की, किंतु बाबा बनशनकारी टस से मस नहीं हुए।
इसी क्रम में 1 दिन के लिए सीडीओ बनाई गई कक्षा 12 पास छात्रा अनुराधा ने भी मौके पर पहुंच कर बाबा बनशनकारी से वार्ता की और उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना, तथा सारी बातें जिलाधिकारी तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। जबकि बाबा समर्थकों का यह भी आरोप सामने आया है कि, धरने से घबराए प्रशासन ने पुलिस बल के सहारे धरने को बलपूर्वक खत्म कराने की कोशिश कर रहा है। छठवें दिन भी बड़ी तादाद में ग्रामीणों ने जाकर बाबा अनशन कारी का समर्थन किया।
आपको बता दें कि, बाबा राम केवल अनशनकारी द्वारा बदहाल महराजगंज इन्हौना तथा मऊ सिकंदरपुर मार्ग के पुनर्निर्माण में लोक निर्माण विभाग द्वारा बरती जा रही उदासीनता के खिलाफ जो मुहिम चलाई गई है, वह अपने परवान पर चल रही है। सोमवार को छठे दिन भी आंदोलन जारी रहा। आज की खासियत यह रही कि, बाबा के समर्थकों युवा समाजसेवी रणविजय सिंह, छेदीलाल पासी और डब्बू सिंह के नेतृत्व में दर्जनों युवकों ने लोक निर्माण विभाग की शव यात्रा निकाली। युवकों ने लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कस्बे महराजगंज में भ्रमण किया, और अपनी मांग दोहराई कि, यदि इन सड़कों का पूनर्निर्माण शीघ्र ही शुरू नहीं कराया जाता तो अब आर पार की लड़ाई होगी।
इसके अलावा रविवार की रात उप जिलाधिकारी सविता यादव तथा क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर बाबा अनशनकारी से लंबी वार्ता की। लेकिन एसडीएम और सीओ के लाख समझाने बुझाने के बावजूद भी बाबा अनशन कारी इस बात पर अड़े रहे कि, उनको मार्ग निर्माण के संबंध में ठोस कार्यवाही का प्रमाण चाहिए, अन्यथा उनका आंदोलन जारी रहेगा।
हालांकि इस दौरान महराजगंज बछरावां और शिवगढ़ थानों की फोर्स भी बड़ी तादाद में मौजूद रही। भारी मात्रा में पुलिस बल के मौके पर पहुंचने से बाबा समर्थक आशंकित हो गए, थोड़ी ही देर में सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुटने लगे। हालांकि एसडीएम और सीओ के लौटते ही पुलिस बल भी मौके से चला गया।
बाबा समर्थकों का आरोप है कि, बाबा अनशनकारी के आंदोलन की लोकप्रियता बढ़ते देख प्रशासन पुलिस का सहारा लेकर अनशन खत्म कर आना चाहता है। ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में आगाह किया है कि, प्रशासन अगर जोर जबरदस्ती करेगा, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। उधर 1 दिन के लिए सीडीओ बनाई गई इंटरमीडिएट की उत्तीर्ण छात्रा अनुराधा ने भी मौके पर पहुंचकर बाबा अनशन कारी से मुलाकात की, और उनकी समस्याओं को सुना तथा भरोसा दिलाया कि, वह जिलाधिकारी से सारी बात बता कर समस्या के समाधान का प्रयास करेंगी।
बाबा अनशनकारी ने 1 दिन की बनी सीडीओ अनुराधा को यह भी बताया कि, प्रशासन पूरी तरह से असहयोग करने पर अमादा है। मौके पर ना तो शौचालय की व्यवस्था है, और ना ही कोई पेयजल की व्यवस्था है।
इसी क्रम में क्षेत्र के पूर्व प्रमुख महेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम स्थल पर जाकर बाबा अनशनकारी से मुलाकात कर उन्हें खुला समर्थन देने की घोषणा की। साथ ही महराजगंज के सभासदों अंकुर गुप्ता, रवितोष त्रिपाठी, सतीश कुशमेश, फिरोज अहमद, विनीत वैश्य आदि ने भी बाबा से मुलाकात की और उनकी मांगों का समर्थन किया।
इस मौके पर प्रेम नारायण शर्मा, प्रदीप, राम शंकर शर्मा, राजेश कुमार, राजाराम समेत सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।