
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज इन्हौना मार्ग की बदहाली पर बाबा राम केवल अनशनकारी के नेतृत्व में चल रहे धरना प्रदर्शन में तिलोई क्षेत्र के रहने वाले कथित समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर अभद्र अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के मामले में क्षेत्र के दो युवकों ने अपने साथियों के साथ महराजगंज कोतवाली पहुंच कर पुलिस को एक लिखित शिकायती पत्र देकर कथित सपा नेता पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है।
आपको बता दें कि, महराजगंज इन्हौना खस्ताहाल मार्ग पर क्षेत्र के महाबली गंज मुजरे सिकंदरपुर गांव के रहने वाले बाबा राम केवल अनशन कारी के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में लोग कस्बे के सुखई पुरवा तिराहे पर धरने पर बैठे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक विगत 21 तारीख को तिलोई क्षेत्र के रहने वाले महताब खान द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए संबोधन किया गया है। जिस के संबंध में जनई गांव के रहने वाले अनुराग सिंह उर्फ सनी और कुलदीप सिंह ने कोतवाली पुलिस को एक लिखित शिकायती पत्र देकर सपा नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की शिकायत की है।
पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि, 21 अक्टूबर 2021 को महराजगंज इन्हौना मार्ग को लेकर दिए जा रहे धरने में समाजवादी पार्टी के नेता महताब खान तिलोई मोहनगंज जनपद अमेठी ने अपनी संबोधन के दौरान देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के विषय में अमर्यादित टिप्पणी की गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे क्षेत्र में सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का माहौल उत्पन्न होता दिखाई दे रहा है। ऐसे में संबंधित सपा नेता पर मुकदमा दर्ज किया जाए।
मामले में कोतवाली प्रभारी नारायण कुशवाहा ने बताया कि, मामला संज्ञान में आया है, जांच कराई जा रही है, मिले टकटकी आधार पर कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।