
सार……..
⭕ मंडलायुक्त ने जनता दर्शन कार्यक्रम में सुनीं लोगो की समस्याएं।
विस्तार……..
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: मंडलायुक्त, लखनऊ डॉ0 रोशन जैकब ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में मंडलीय जनता दर्शन में लोगो की समस्याएं सुनीं। सबसे पहले मंडलायुक्त ने जनपद में लगभग दो माह पूर्व किये गए जनता दर्शन में आयी हुई शिकायतों के निस्तारण में हुई अब तक की गयी कार्यवाही के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली।
आपको बता दें कि, मंडलायुक्त के सामने बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, पेंशन, राजस्व से संबंधित मामले आये, जिन्हें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सौपते हुए शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त के सामने ज्यादातर जमीनी विवाद से संबंधित मामले आए।