
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के सलेथू गांव स्थित न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन की एनसीसी कैडेट सीनियर अंडर अफसर यशांशी अवस्थी ने युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम चयन प्रतियोगिता जनपद रायबरेली के मिनी स्टेडियम किदवई पार्क बछरावां में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और ऑन द स्पॉट भाषण प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम जिले में रोशन किया।
आपको बता दें कि, 66 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विक्रमादित्य सिंह पाल ने कैडेट और महाविद्यालय को बधाई दी। वह कैडेटों को इस तरह के उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रेरित किया, इसके अलावा महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक डॉ शशिकांत शर्मा, संयुक्त सचिव डॉ रश्मि शर्मा और महाविद्यालय प्राचार्य के द्वारा सीनियर अंडर अफसर यशांशी अवस्थी को बधाई दी गई।