
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के हैदरगढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैंप लगाया गया। कैंप का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह, उच्चिकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह, प्रधानाचार्य कमल वाजपेई एवं डॉक्टरों द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
आपको बता दे कि, अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह, डॉ एमपी सिंह, डॉक्टर सुरेश सिंह समेत डॉक्टर समीन खान, डॉ अनुज सिंह, डॉ राजकुमार (डेंटल), फार्मासिस्ट अबरार अहमद, रामवती (नर्स) तथा डॉक्टर जाहिद (आई स्पेशलिस्ट) के कुशल नेतृत्व में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित उपयोगी दवाई नि:शुल्क दी गई।
फिजिकल अध्यापक दिलीप कुमार ने बच्चों की लंबाई और वजन किया। सभी बच्चों का हेल्थ कार्ड अध्यापक द्वारा डॉक्टरों के सहयोग से बनाया गया।
कॉलेज प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह ने सभी को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने पढ़ाई के साथ बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहे इसलिए स्वास्थ्य परीक्षण को बहुत ही उपयोगी बताया। प्रधानाचार्य ने सभी डॉक्टरों का बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने एवं उन्हें उपयोगी दवाइयां वितरित करने तथा उन्हें पूर्वोपयोगी एहतियात की जानकारी देने हेतु धन्यवाद दिया। समस्त अध्यापकों एवं स्टाफ ने स्वास्थ्य परीक्षण में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर गिरजा शुक्ला, राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, सरिता मिश्रा, अनुपम सिंह, नीरू बाजपेई, आलोक यादव, अनिमेष मिश्रा, लक्ष्मी सिंह, साधना सिंह, सुरेंद्र प्रजापति, शालिनी सिंह, अभिषेक राज त्रिपाठी, ज्योति जयसवाल, फातिमा, गर्विता सिंह, आदर्श शुक्ला, राधा शुक्ला, शिवानी वर्मा, जय सिंह, रुचि सिंह, निखिल शुक्ला, दिलीप गुप्ता सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा प्रशासनिक अधिकारियों, बच्चों ने डॉक्टर के साथ उपस्थित रहकर मेडिकल कैंप को सुचारू रूप से संपन्न कराया। प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।