
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: मौजूदा सरकार और पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता के चलते पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुके महराजगंज इन्हौना मार्ग पर इस समय हादसों का होना लगातार जारी है। एक तरफ जहां पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता के चलते रोड पर लगाए गए गिट्टियों के ढेर हादसों का सबक बन रहे हैं, तो वहीं पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुके महराजगंज इन्हौना मार्ग में आज उस समय एक हादसा और देखने को मिला जबकि सिंहपुर सीएचसी में तैनात एक कर्मचारी अपने घर से ड्यूटी जा रहा था, और मऊ बाजार स्थित बडौदा यूपी बैंक के पास गड्ढे में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और बाइक सवार का दाहिना पैर फैक्चर हो गया। आनन-फानन स्थानीय लोगों की मदद से प्राइवेट वाहन से उसे सीएचसी महराजगंज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
आपको बता दें कि, प्राप्त विवरण के मुताबिक सुदौली का रहने वाला रघुनाथ कुमार दीपावली की छुट्टी में अपने घर गया हुआ था और छुट्टी विताकर सुदौली से वह सीएचसी सिंहपुर जा रहा था। तभी मऊ बाजार स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के पास सड़क पर हुए एक बड़े गड्ढे में उसकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई तथा बाइक सवार का दाहिना पैर बाइक के नीचे आने से फैक्चर हो गया।
उसकी चीख पुकार सुनकर आनन-फानन स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा और भोलू सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य की मदद से उसके परिजनों को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे प्राइवेट वाहन (बोलेरो) से सीएचसी महराजगंज पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुए था।