
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव में आयोजित छठवीं क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबला मोहनलालगंज और अजराइलखेड़ा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह के पुत्र हरचंदपुर ब्लाक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव आर0बी0 सिंह पटेल मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक आनन्द प्रताप सिंह आये हुए अतिथियों को माला पहना कर स्वागत किया, तो वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने वहां मौजूद खिलाड़ियों का परिचय जाना और विजेता टीम को चैंपियन ट्राफी देकर सम्मानित किया।
आपको बता दें कि, मुख्य अतिथि हरचंदपुर ब्लाक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह ने कहा कि, ग्रामीण आंचल में इस प्रकार की प्रतियोगिताओ के होने से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा निखर कर सामने आती है, और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता हैं। उन्होंने रानीखेड़ा गांव में एक मिनी स्टेडियम बनवाने का भी वायदा किया, साथ ही खिलाड़ियों को खेल किट भी देने की बात कही। ब्लॉक प्रमुख श्री सिंह ने कार्यक्रम आयोजक आनंद प्रताप सिंह का आभार जताया।
आज हुए फाइनल मुकाबले में अजरायल खेड़ा ने पहले बैटिंग करते हुए 103 रनो का लक्ष्य दिया, जिसके जबाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहनलालगंज की टीम निर्धारित 8 ओवर में 60 रन ही बना सकी।
क्रिकेट टूर्नामेंट के पश्चात रानीखेड़ा गांव में जबाबी कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेपीएस महाविद्यालय एवं विवेकानंद इण्टर कालेज के संस्थापक कुँवर बहादुर सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, शीतला बक्स सिंह, रामबली सिंह, लखन सिंह, संजय सिंह, योगेंद्र सिंह, डॉ आकाश त्यागी, दिलीप सिंह, भगवान बक्स सिंह, बसंत लाल, हरिभान सिंह, लोकेश, दुष्यंत, अम्बेश सिंह, संजय सिंह, धीरज, भारत, राजेन्द्र, रजनीश तिवारी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।