
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: विगत 23 अक्टूबर को दुर्गा जागरण देखने गए एक छात्र की निर्मम हत्या के बाद पीड़ित परिवार को न्याय ना मिलता देख कायस्थ समाज मृतक के माता-पिता को न्याय दिलाने के लिए मुखर होकर सामने आ गया है, और आज यहां महराजगंज तहसील स्थित एसडीम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी रजितराम गुप्ता को देकर पुत्र के मृत्यु के शोक में तिल-तिल तड़प रही मां को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि, आरोप है कि, जनपद डीह थाना क्षेत्र के टेकारी दांदू गांव में विगत 23 अक्टूबर को दुर्गा पूजा देखने गए कक्षा 11 के छात्र अभय श्रीवास्तव पुत्र अखिलेश्वर विष्णु श्रीवास्तव की निर्मम हत्या हो गई थी। कायस्थ समाज के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित महराजगंज एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि, विगत 23 अक्टूबर को टेकारी दांदू गांव में दुर्गा पूजा देखने गए कक्षा 11 के छात्र अभय श्रीवास्तव को मारा पीटा गया था, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई थी। जानकारी के अभाव में परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था।
बाद में मारपीट कर हत्या की जानकारी के बाद परिजन पुलिस प्रशासन के पास सहायता के लिए गए तो उन्हें किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिला, और ना ही कोई कार्यवाही हुई। कायस्थ समाज के लोगों ने मामले में कार्यवाही की मांग करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है। उसके बाद उन्होंने कहा है कि, कक्षा 11 के छात्र का शव बाहर निकलकर पोस्टमार्टम कराकर मृत्यु का कारण स्पष्ट किया जाए। कहा कि, आरोपियों द्वारा बातचीत में मारपीट की बात स्वीकारने और पांच गवाहों के द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र प्रेषित करने के बावजूद न्याय ना मिलने से पूरा कायस्थ समाज दुखी है। कायस्थ समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि, न्याय न मिलने की दशा में अग्रिम आंदोलन के लिए वह लोग बाध्य होगा।
इस मौके पर अनीता श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रेमलता श्रीवास्तव, अभय की मां, सुरेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट, शिवसागर अवस्थी एडवोकेट आदि मौजूद रहे।