
सार……..
⭕ विद्यालय के प्रबंधक शशिकांत शर्मा व सह-प्रबंधिका डॉ0 रश्मि शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन।
⭕ न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त प्रदान कर रहा शिक्षा।
विस्तार…….
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज तहसील मुख्यालय से लगभग 05 किमी दूर सलेथू गांव स्थित, शिक्षा के मामले में अग्रणी माना जाने वाला न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल बुनियादी सुविधाओं से लैस है। अब यह विद्यालय आधुनिक तकनीक से सुसज्जित रसायन विज्ञान व कंप्यूटर की प्रयोगशाला से भी आच्छादित कर दिया गया है। यह कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थियों को शिक्षा गुणवत्ता प्रदान कर रहा है। जिसका उद्घाटन आज विद्यालय संस्थापक प्रबंधक डॉ0 शशिकांत शर्मा व सह-प्रबंधिका डॉ0 रश्मि शर्मा द्वारा किया गया।
आपको बता दें कि, न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में आधुनिक तकनीक से सुसज्जित प्रयोगशाला को छात्रों के प्रयोग में आने वाले आधुनिक उपकरणों के साथ तैयार किया गया है, जोकि छात्रों के प्रयोग में काफी मददगार साबित होंगी, साथ ही नई तकनीकियों से परिचित भी हो सकेंगे। छात्र-छात्राओं को अपने विषय के प्रति जिज्ञासा पैदा होगी, और यह प्रयोगशाला वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने विद्यालय प्रबंधक व सह-प्रबंधिका को विद्यालय में आधुनिक प्रयोगशाला स्थापित कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया व जानकारी देते हुए बताया कि, प्रयोगशाला छात्रों को एप्लीकेशन-आधारित शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। गुणवत्तापूर्ण उपकरणों और सामग्रियों से सुसज्जित प्रयोगशालाएं सैद्धांतिक शिक्षा को पूरक बनाने और अनुसंधान कार्यों में सहायता करती हैं। प्रयोगशाला में आवश्यक समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिसमें छात्र-छात्राएं सीखने पर बल देंगे। जिससे वह आसानी से विज्ञान की अवधारणाओं को समझ सकेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव, शिक्षक आर0एन0 सिंह, ब्रजराज यादव, स्वप्निल शुक्ला आदि शिक्षक उपस्थित रहे।