
ब्यूरो रिपोर्ट
रायबरेली: एआईएमआईएम पार्टी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं।
आपको बता दें कि, आज 7 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में हरचंदपुर विधानसभा निवासी शाद मोहम्मद को विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही डलमऊ निवासी मोहम्मद अनवर को जिला महासचिव, अमजद मंसूर को जिला कार्यकारिणी सदस्य, शहर निवासी इरफान मंसूरी को जिला सचिव, मोहम्मद अकरम को जिला कार्यकारिणी सदस्य, की नियुक्ति दी गई है।
सभी को पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष महताब खान द्वारा सदस्यता दिलाई गई, सभी पदाधिकारियों ने कहा है कि, ओवैसी साहब जैसा इमानदार कोई नेता नहीं है मैं पूरी इमानदारी से पार्टी के लिए काम करूंगा। आज सभी मजलूमों की आवाज अगर कोई उठाने वाला है तो वो असदुद्दीन ओवैसी साहब हैं, जो बिना किसी भेदभाव के हर समाज की आवाज उठाते हैं। इस मौके पर पार्टी के जिला यूथ अध्यक्ष मोहम्मद अहमद घोसी, मौजूद रहे।