
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: शनिवार को एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित महराजगंज तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 36 शिकायती पत्र आए। जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो पाया। सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रही।
आपको बता दें कि, राजस्व विभाग से संबंधित 17 शिकायतें, पुलिस से संबंधित 15, विकास से 3 वहीं अन्य 1 शिकायत आई। जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, अन्य के लिए पुलिस व राजस्व विभाग के नेतृत्व वाली टीम एडीएम द्वारा गठित की गई हैं।
एडीएम ने अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। कहीं भी किसी मामले में कोताही ना बरती जाए।
इस मौके पर एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह, एसडीएम राजितराम गुप्ता, तहसीलदार जीपी सिंह, नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश गुप्ता, बीडीओ वर्षा सिंह, बीडीओ बछरावां एसबी सिंह, राजस्व निरीक्षक चन्द्र प्रकाश दीक्षित, लेखपाल राजीव मिश्र, विवेक प्रताप सिंह, राहुल त्रिवेदी, शैलेंद्र कुमार सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।