
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: ग्राम मोन में सरकारी जमीन को प्रशासन ने कब्जे से मुक्त करा दिया है। अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत गाँव की मालती देवी ने थाना एवं तहसील दिवस में अधिकारियों से की थी। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में तहसील प्रशासन ने कार्यवाही की।
आपको बता दें कि, गांव की गाटा संख्या 4411 जो की बंजर दरखदार जमीन के आशिक भाग पर गांव के कुलदीप कुमार पुत्र विश्वनाथ व राममिलन पुत्र श्रीकृष्णा आदि के द्वारा दीवाल बनाकर कब्जा किया जा रहा था। अवैध कब्जेदारों द्वारा हाईवे के किनारे वेश कीमती शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मालती देवी लगातार कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग तहसील प्रशासन से कर रही थी।
गुरुवार को नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता ने राजस्व कर्मियों के साथ अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा कर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया।
नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि, अवैध कब्जेदारों को पूर्व में सूचना दी गई थी, किंतु पर्याप्त समय बीत जाने के पश्चात उनके द्वारा स्वयं कब्जा नहीं हटाया गया। ऐसी दशा में राजस्व टीम एवं पुलिस बल के द्वारा बुलडोजर चलवाकर कब्जा हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर राजस्व निरीक्षक मोहम्मद अहमद, लेखपालों- विवेक प्रताप सिंह, अमित कुमार शुक्ला, विपिन मौर्य व पुलिसबलों- मुन्नालाल मिश्रा, राजकुमार, कृष्ण कुमार, दुर्गेश शुक्ला, दीपा व उर्मिला मौके पर उपस्थित रहे।