
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज समेत पूरे जनपद में करवा चौथ पर पूजा के लिए सुबह से ही सुहागिन महिलाओं में उत्साह देखा गया, पति की लंबी आयु के लिए श्रद्धा भाव से करवा चौथ का व्रत किया। इसके लिए व्रतियों ने पूरे दिन उपवास कर करवा चौथ की कथा सुनी, उसके बाद चांद को देखकर व्रत तोड़ा।
आपको बता दें कि, सुहागिन महिलाओं ने चांद निकलने पर उसकी पूजा की और आरती के बाद अर्थ दिया। चलनी से चांद को देखकर अपने पति के चेहरे को देखा। उसके बाद व्रतियों ने पति का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पति ने भी पत्नी को पानी पिलाकर व्रत संपन्न कराया। इसके बाद सुहागिन महिलाओं ने अपने घर के बड़े बुजुर्गों से भी अपने पति की लंबी आयु का आशीर्वाद लिया।
रायबरेली शहर की रहने वाली संध्या शुक्ला, लक्ष्मी देवी, माया द्विवेदी, ममता त्रिवेदी, कृष्ण त्रिपाठी समेत महराजगंज कस्बे में अनुपमा पांडेय, लवली श्रीवास्तव,
रंजना तिवारी, अनुजा शुक्ला, नीलम पांडेय, वंदना पांडेय, रश्मि पांडेय, अन्नु पांडेय समेत नवविवाहिताओं ने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखा। इसके साथ ही कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही तैयारी चल रही थी।
शाम होते ही व्रतियों का मंदिर आना शुरू हो गया। सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर हाथों में खूबसूरत मेहंदी तथा रंग-बिरंगे परिधान में काफी आकर्षक लग रही थी। हाथों में पूजा की थाली जिसमें आटे से बने दिए में जल रहे ज्योति की प्रकाश पूरे मंदिर को प्रकाशित कर रही थी। सुहागिन महिलाओं ने एक साथ सामूहिक रूप में भगवान शंकर, माता पार्वती व भगवान गणेश की पूजा की।
ग्रामीण क्षेत्र के मऊ गांव की सुहागिन महिलाओं शिवकुमारी मिश्रा, रूबी मिश्रा, रमकुमारी अवस्थी, कांती अवस्थी, सरिता अवस्थी, प्रिया तिवारी, मंजू मिश्रा, सरला मिश्रा ने अपने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा।