
सार……..
●जनपद में खेलों व खिलाड़ियों के विकास की असीम सम्भावना-उपमुख्यमंत्री।
प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के साथ युवा खेलों के माध्यम से अपना भविष्य सवारे-डाॅ0 दिनेश शर्मा।
विस्तार…….
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व जनपद के प्रभारीमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद स्तर की तीन दिवसीय अमृत क्रीड़ा महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर व रंग बिरंगे गुब्बारों को उड़ाकर खेलों का शुभारम्भ जनप्रतिनिधि तथा जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की उपस्थित में किया गया।
आपको बता दें कि, बीते बृहस्पतिवार को रायबरेली में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि, केंद्र व राज्य सरकार खेलो इंडिया के जरिए खेलों को प्रोत्साहन दे रही है। खेल स्वस्थ्य शरीर का आधार हैं। प्रतिभागी खेल को खेल की भावना से खेले तथा खेल के माध्यम से अपना भविष्य सवारे, आगे बढ़े साथ ही देश व समाज का नाम रोशन करें। जनपद में खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों व खेल के विकास की असीम सम्भावना है। उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कराने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलोड़ियों को मेडल व प्रमाण-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।
इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा ने विभिन्न विकास खण्डों से आये खिलाड़ियों द्वारा परैड का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा को पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया तथा उन्होंने अपने सम्बोधन में उपमुख्यमंत्री को बताया कि, न्याय पंचायत व ब्लाक स्तर पर अमृत क्रीड़ा महोत्सव के दौरान खेलों का आयोजन कर सकुशल सम्पन्न हो चुके है। इसी क्रम में जनपद स्तर पर कबड्डी, वालीबाल, एथेलेटिक्स, कैरम, चेस, फुटबाॅल खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में 10 खेलों का आयोजन किया गया है।
जिसमें फुटबॉल, हाॅकी, ताइकान्डो, कबड्डी, वालीबाल, एथलेटिक्स, कैरम, चेस, टेनिस, बैडमिंटन के लिए (अंडर 16 आयु वर्ग/ओपेन वर्ग) बालक/बालिका भाग लिये है। अमृत क्रीड़ा महोत्सव के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए परस्पर आपस में सामन्ज्स्वय बनाकर खेलकूद प्रतियोगिताओं को सकुशल सम्पन्न कराये तथा इसका प्रचार-प्रसार अधिकारी अपने स्तर से कराकर प्रतिभागियों को खेलकूद प्रतियोगिताओं मे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु किया गया।
एथेलेटिक्स में 100, 200, 400, 800, 1500 व 3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता, लम्बी व ऊँची कूद, गोला फेक प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं से सम्बन्धित प्रतिभागी सम्बन्धित अधिकारी से सम्पर्क कर प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया है।
इस मौके पर विधायक राम नरेश रावत, एमएलसी विद्या सागर सोनकर, जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व उनके पति मुकेश श्रीवास्तव, एसडीएम कातिके, जिला क्रीड़ा अधिकारी शीवेन्द्र सिंह, डीडी सूचना प्रमोद कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह, विजय बाजपेयी, विश्व प्रकाश पाठक, अनुज मौर्या, विकास श्रीवास्तव, महराजगंज एसडीएम सविता यादव, विनय मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।