
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: थाना क्षेत्र के शिवदयाल खेड़ा मजरे खैरहनी गांव में एक नाबालिक लड़की ने सोमवार की रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बेटी की मौत से घर में कोहरा मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आपको बता दें कि, प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवदयाल खेड़ा मजरे खैरहनी गांव के रहने वाले विजयपाल अपनी पत्नी के साथ सोमवार की दोपहर खेतों में धान काटने गए थे, रात को जब वह घर पर लौटे तो उनकी बेटी कामिनी 15 घर पर मौजूद नहीं मिली। विजय पाल ने उसे आसपास ढूंढना शुरू किया तो गांव के बाहर बबूल के पेड़ पर कामिनी का शव दुपट्टे पर लटका मिला। यह देख पिता विजयपाल के होश उड़ गए। बेटी की मौत से पूरे घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इस बारे में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार राय का कहना है कि, मृतका बीमार रहती थी और उसके सिर में दर्द बना रहता था। इसी वजह से उसने फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।