
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र अंतर्गत बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति हरदोई सेन्टर पर खाद लेने वाले किसानों की भारी भीड़ देखी गई। दूर दराज से आये किसानों ने बताया कि, गेहूं, सरसों, धनिया आदि के बुवाई का समय है। हम सभी खाद लेने सेन्टर पर आये हुए हैं।
आपको बता दें कि, गेहूं के फसल की बुवाई के लिए किसानों को डीएपी व यूरिया की सख्त आवश्यकता है, जिसके लिए सहकारी समिति हरदोई में खाद आने की सूचना पर सैकड़ो की संख्या में किसानों ने पहुंचकर अपनी अपनी खतौनी आधार कार्ड जमा कर खाद की लाइन में लगे दिखाई दिए।
समित के सचिव चंद्रशेखर वर्मा ने बताया गया कि, शासन द्वारा सहकारी समिति हरदोई को 600 बोरी यूरिया तथा 600 बोरी डीएपी उर्वरक उपलब्ध हुई है। जिसे हरदोई व घुरौना दो सेन्टरों में लगभग 14 ग्राम सभाओं के किसानों को वितरण करना है। मौजूदा स्थिति पर आधार कार्ड खतौनी के साथ सभी को एक बोरी, दो बोरी, अधिकतम 5 बोरी नगद खाद दी जा रही है। अभी तक लगभग 100 बोरी खाद का वितरण हो चुकी है और आगे जब तक खाद समिति में रहेगी सभी किसानों को वितरण किया जाएगा, किसी को निराश नहीं किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि, उर्वरक समाप्त होने के बाद 4-5 दिन समय के अंतराल बाद किसानों को फिर बुलाएंगे, तब तक समिति में डीएपी, युरिया खाद उपलब्ध हो जाएगी।
किसानों ने बताया कि, समिति के सभी कर्मचारी खाद वितरण में पूरी ईमानदारी पारदर्शिता का पालन करते हुए उर्वरक का वितरण कर रहे हैं। भारी संख्या में हरदोई, राघवपुर, ओई घुरौना, रामगांव, तौली, सुल्तानपुर, असनी, बरहुआ आदि गांवों के किसान मौजूद रहे।