
सार…….
⭕ देश की इकलौती महिला प्रधानमंत्री की मनाई गई 39वीं पुण्यतिथि।
⭕ पटेल के व्यक्तित्व से प्रभावित है भारत-प्राचार्य डॉ0 शिव ओम।
⭕ भारत के विकास में लेडी आयरन की अहम भूमिका-प्राचार्य डॉ0 शिव ओम।
⭕ एकता अखंडता के स्तंभ हैं पटेल-प्राचार्य डॉ0 शिव ओम।
विस्तार……..
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन सलेथू में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का 149वां जन्मदिन तथा लेडी आयरन स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि मनाई गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 शिव ओम श्रीवास्तव एवं डी0एल0एड0 प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया, साथ ही डॉ0अरुण चौधरी, डॉ0 जितेंद्र सिंह, गौरव मिश्रा एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों, छात्र, छात्राओं ने अपने श्रद्धा सुमन समर्पित किया। धीरेंद्र सिंह के द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
आपको बता दें कि, प्राचार्य ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि, गणतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार को देश उनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में याद करता है। हिंदू मुस्लिम एकता बनाए रखने की चुनौती तथा 565 बिखरी हुई रियासतों को एकीकरण करने का कार्य पटेल ने किया। वहीं नेहरू की राजनीतिक विरासत को संभालते हुए इंदिरा गांधी ने दमदार महिला के रूप में खुद की पहचान बनाई। इंदिरा गांधी का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है आयरन लेडी के आदर्शों पर चलना ही आपके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
एकता दिवस के अवसर पर डॉ0 रश्मि श्रीवास्तव, अनीता मौर्या, कोमल वर्मा, प्रेम शंकर जायसवाल, रेखा मिश्रा, सौरभ धीमान, जे0सी0 श्रीवास्तव, अनुभव मिश्रा आदि प्राध्यापकों के साथ महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।