
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे की रहने वाली पूर्व सभासद की बहन श्वेता गुप्ता ने भारतीय रेलवे द्वारा कराई गई परीक्षा में रेल प्रबंधक के पद पर चयनित होकर कस्बा ही नहीं अपने परिवार के साथ-साथ शिक्षण संस्थाओं जहां उन्होंने शिक्षा ग्रहण की है सब का मान सम्मान बढ़ाया है। उनके चयन पर समाज के हर वर्ग के लोगों द्वारा खुशी जताई गई है।
आपको बता दें कि, कस्बे के रहने वाले कपड़ा व्यापारी प्रदीप कुमार गुप्ता की पुत्री श्वेता गुप्ता भारतीय रेलवे में रेल प्रबंधक के पद पर चुनी गई है। उनके चयन पर उनके सभासद भाई अंकुर गुप्ता और पिता प्रदीप कुमार गुप्ता के अलावा उनकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने खुशी जताई है।
वहीं भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू, चेयर सरला साहू, पूर्व भाजपा विधायक राजाराम त्यागी, पूर्व प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप कुमार चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकांत त्रिपाठी, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, सपा नेता सुधीर साहू, रिटायर्ड एडीओ कृषि आरपी सिंह ने खुशी जताते हुए बधाई दी है।
इसके अलावा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जहां से श्वेता ने पढ़ाई की थी, वहां के प्राचार्य वीरेंद्र वर्मा व आचार्यो राकेश मिश्रा, विचित्र त्रिपाठी और कल्याण श्रीवास्तव आदि ने श्वेता से मुलाकात की तथा मिली इस कामयाबी के लिए उन्हें बधाई दी, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।