
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के मऊ शर्की गांव के रहने वाले जाने-माने समाजसेवी श्याम भवन सिंह चौहान का बेटा बाशु चौहान 28 अक्टूबर को तीन साल का हो गया है। ऐसे में समाजसेवी ने अपने परिवार एवं इष्ट मित्रों संग मिलकर बेटा का तीसरा जन्मदिन घर पर सादगीपूर्ण सेलिब्रेट किया। श्री चौहान के अपने बेटा का तीसरा जन्मदिन सादगी पूर्ण सेलिब्रेशन क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को खूब पसंद आया।
आपको बता दें कि, बाशु ने खूबसूरत केक के सामने बैठकर मुस्कराते हुए केक काटा, उसके बाद पिता श्याम भवन सिंह और मां ने अपने बेटे को केक खिलाया, कहा- माता-पिता के रूप में हम सबसे भाग्यशाली हैं। बेटे की तरफ देख कर बोले- तुम जितना सोच सकते हो, उससे कहीं ज्यादा हम तुमको प्यार करते हैं।
पिता श्याम भगवान सिंह चौहान ने कहा कि, 28 अक्टूबर 2023 को उनका पुत्र बाशु 3 वर्ष का हो गया है, जिसकी वजह से परिवार में खुशियों का माहौल बना हुआ है, और ईस्ट मित्रों तथा सगे संबंधियों के द्वारा लगातार बाशु के तीसरे जन्मदिन की बधाइयां सेलिब्रेट हो रही है।
जन्मदिन सेलिब्रेशन के मौके पर मौजूद सिंह ट्रेडर्स के प्रोपराइटर राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा ने कहा कि, जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद ही खास और खुशियों भरा दिन होता है। जब जन्मदिन बेटे का हो तो एक मां-बाप के लिए सबसे बड़ा दिन कुछ और नहीं होता। इस खुशी के मौके पर माता-पिता बेटे के लिए कुछ ना कुछ खास तैयारी जरूर करते हैं।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, महराजगंज ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ दद्दू, प्रभाकर सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह चौहान, संत बक्स सिंह चौहान, डब्बू सिंह प्रधान, रामशरन सिंह, मोतीलाल सोनी, श्याम सिंह, भोलू सिंह, सोनू शुक्ला, लवलेश सिंह, दीपक सिंह भदोरिया, लवलेश पांडेय, शिवम पांडेय, अवतार चौरसिया, छेदी कोरी, जगदीश पासी, चंद्रचूड़ नाई आप प्रीति भोज में शामिल हुए और बाशु को उनके तीसरे जन्मदिन की बधाई दी।