
सार……..
⭕ तीमारदारों को “वर्ल्ड स्ट्रोक डे” के उद्देशो के प्रति किया गया जागरूक।
विस्तार……..
अमावा/रायबरेली: क्षेत्र के हरदासपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ मेले का आयोजन किया गया। सुबह से ही स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिये पहुंचे। सुबह 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक इस स्वास्थ्य मेला में कुल 150 मरीजों का निशुल्क उपचार हुआ और उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी गई।
आपको बता दें कि, डॉ0 अर्चना बघेल ने बताया कि, एक ही छत के नीचे स्वास्थ से जुड़ी प्रत्येक सुविधा, जाँच आदि के उद्देश्य से समस्त पीएचसी पर हर रविवार को आरोग्य स्वास्थ मेला आयोजित किए जाने का निर्देश दिए गए है, उन्होंने जनमानस से अपील की है कि, अपने क्षेत्र में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेले में प्राप्त स्वास्थ सेवाओं का लाभ उठाए।
फार्मासिस्ट राजकुमार ने लोगो को चिकित्सीय औषधि निगरानी (टीडीएम), तर्कसंगत दवा का उपयोग, दवा के परिणाम और तुलनात्मक प्रभावशीलता, औषधि चिकित्सा प्रबंधन परिवर्तन-की-देखभाल सेवाएँ के बारे में जानकारी दी।
गुलाम अहमद सिद्दीकी ने बताया कि, स्वास्थ मेले में मरीजों को विभिन्न सुविधाएं जैसे बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच, दवा और सभी पैथोलाजी की जांचें, क्षय रोग यानि टीबी की जांच, परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों का वितरण, तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श, शूगर, ब्लड प्रेशर, कमर व घुटना दर्द, जुकाम, बुखार, चर्म व उदर रोग आदि का निवारण किया गया।
मेले में डा0 वंदना रावत, प्रशिक्षणी गुलाम अहमद सिद्दीकी, फार्मासिस्ट राजकुमार, लैब टेक्नीशियन दिव्यांशु वर्मा, स्टाफ नर्स पूनम, NMA सुधीर सिंह तथा अन्य फार्मासिस्टों आमिर, अनुज, लवकुश आदि लोग उपस्थित रहे।