
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र में बच्चों बच्चों के विवाद में बड़ों के कूद पड़ने से विवाद बढ़ गया और एक महिला के साइड की कई हड्डियां क्रेक हो जाने के मामले में पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चोटहिल महिला को मेडिकल चेकअप के लिए सीएचसी भेजा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दें कि, जनपद अमेठी के थाना जगदीशपुर के गांव दौलतपुर लोनार की रहने वाली नूरजहां पत्नी जंग बहादुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि, वह खैरहना गांव अपने बेटी के घर आई हुई थी, और बच्चों-बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वह बच्चों को समझ रही थी तभी गांव की ही रहने वाली हसीना पत्नी अली अहमद और अली अहमद पुत्र गुलाम हुसैन आ गए और उससे झगड़ा करने लगे। बच्चों के विवाद में वादिनी को अपने बगल (कांख) में दबा लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, तथा उसके साइड की कई हड्डियां क्रेक हो गई।
पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर हसीना और उसके पति अली अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजा है। मामले में कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, मिली तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, घायल को मेडिकल चेकअप के लिए सीएचसी भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।