
सार………
⭕ डीएम और सपा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ महराजगंज का थाना समाधान दिवस।
⭕ राजस्व से 10 और पुलिस विभाग से संबंधित 2 मामले पहुंचे, किसी भी मामले का मौके पर नहीं हो सका निस्तारण।
⭕ पीड़ितों की समस्याओं को खुद समझ कर दूर करें मातहत-डीएम।
⭕ अशांति का माहौल पैदा करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही करें-एसपी।
विस्तार………
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: शनिवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और एसपी आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में महराजगंज का थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। पुलिस और राजस्व विभाग से जुड़े मामलों का दोनों अफसरों ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान सर्वाधिक राजस्व से संबंधित 10 मामले पहुंचे, जब कि, पुलिस विभाग से संबंधित दो ही मामले रहे। किसी भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। अधिकारियों ने मातहतों को सप्ताह भर के अंदर शिकायती पत्रों का मौके पर जाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया है।
आपको बता दें कि, महराजगंज थाने में डीएम हर्षिता माथुर और एसपी आलोक प्रियदर्शी ने फरियाद सुनी। डीएम ने कहा कि, पीड़ितों की समस्याओं को खुद समझ कर दूर करें।
फोर्स के साथ राजस्व कर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों का निस्तारण करें। अगर मामला गंभीर है तो तत्काल एसडीएम और तहसीलदार को अवगत कराएं, ताकि अधिकारी मौके पर जाकर समाधान करें।
एसपी ने कहा कि, अशांति का माहौल पैदा करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही करें। महराजगंज कोतवाली में संपन्न हुए आज समाधान दिवस में कुल 12 मामले पहुंचे, जिसमें एक भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका था।
सुनवाई में नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता, कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम समेत लेखपालों विपिन मौर्य, राजीव मिश्रा, अमित शुक्ला, दर्शित श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, अमरजीत, सुशील शर्मा, शैलेंद्र कुमार, विवेक प्रताप सिंह, राजीव मिश्रा आदि मौजूद रहे।