
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: नगर में इन दिनों मंडरा रहे डेंगू, मलेरिया समेत अन्य मच्छर जनित रोगों के खतरे से बचाव को लेकर शुक्रवार को भी फॉगिंग का कार्य शुरू किया। नगर पंचायत की ईओ अपर्णा मिश्रा के आदेश पर शुक्रवार को भी नगर क्षेत्र के वार्डों में नगर पंचायत कर्मियों द्वारा फॉगिंग किया गया।
आपको बता दें कि, इन मच्छर जनित रोगों से नगर की जनता को सुरक्षित रखने को लेकर नगर पंचायत महराजगंज और स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट मोड में है। भाजपा नेता व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू ने बताया कि, नगर की देव तुल्य जनता को इन बीमारियों से दूर रखना उनका पहला कर्तव्य है। नगर पंचायत और उनके द्वारा लगातार टैंकर से दावाओं का छिड़काव तथा फागिंग का काम कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि, डेंगू व अन्य मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए नगर पंचायत कार्यालय महराजगंज के द्वारा नगर में फॉगिंग एवं ब्लीचिंग पाउडर के अलावे मैलाथियान, एंटीलार्वा केमिकल का छिड़काव जगह-जगह किया जा रहा है। नपं के कई वार्डों के गली-मोहल्लों में लगातार फॉगिंग कराई जा रही है। नपं के कामगार वाहन पर फॉगिंग मशीन लेकर गलियों में जाकर मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कर रहे हैं, ताकि डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके।

ईओ अपर्णा मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि, वे अपने घरों में कूलर, टंकी, फ्रीज के नीचे वाली ट्रे, हौदा, गमले आदि को अच्छी तरह साफ करें। इसके अतिरिक्त घर पर छत के ऊपर किसी प्रकार के कबाड़, पुराने टायर, मटके को भी साफ कर ढक कर रखें। ताकि किसी भी परिस्थिति में घर के परिसर में जल जमाव नहीं हो। उन्होंने कहा कि, जल जमाव के कारण ही मच्छरों का प्रजनन बढ़ता है। उन्होंने बताया कि, सभी वार्डों में जल जमाव वाले स्थानों को चिन्हित कर लगातार फॉगिंग करवाया जा रहा है।