
सार…….
●उपमुख्यमंत्री ने पात्र लाभार्थियों को डलमऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना की चाभी, आवास के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र वितरित कर किया लाभान्वित
●उपमुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल आदि उपकरण दिये।
●दिव्यांगजनों व गरीबों की सेवा करना पुण्य का कार्य-डाॅ0 दिनेश
विस्तार……..
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व जनपद के प्रभारीमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने डलमऊ में प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु सम्बन्धित भूमि को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिये जाने सम्बन्धी कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि, वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कई प्रकार की योजनाओं से करोड़ों प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित कर बेरोजगारों को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया है। साढ़े चार वर्ष कार्यक्रम दौरान केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं में मिशन किसान कल्याण, भरपूर फसल वाबिज दाम-खुशहाल किसान, हर खेत को पानी, हर घर मे नल, सर्वजन उदय, हर बेघर को घर, हर घर बिजली, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना, आयुषमान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, अमृता योजना आदि योजनाओं की विस्तरित जानकारी दी।
आपको बता दें कि, उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विकास खण्ड डलमऊ के पात्र लाभार्थी श्याम लाल, पितम्बर, बिटूला, रेखा, उर्मिला, रामनी, काशमी बानों आदि को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व नगर पंचायत डलमऊ के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पात्र लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरण करने सहित प्रधानमंत्री आवास के निर्माण के लिए अपनी भूमि से सम्बन्धित अनापत्ति प्रमाण पत्र उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा दिया गया।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने एस0एस0 मेमोरियल फाउंडेशन कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल आदि उपकरण भी लाभार्थियों को वितरित किये। उन्होंने राजा राकेश प्रताप सिंह और विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि, दिव्यांगजनों व गरीबों की सेवा कराना एक पुण्य का कार्य है। हम सभी को सामाजिक और रचनात्मक कार्यो में बढ-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
इसी क्रम में राजा राकेश प्रताप सिंह, धीरेंद्र बहादुर सिंह विधायक, भाजपा नेता अतुल सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, जीबी सिंह शिवगढ़ मंडल अध्यक्ष ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर पं0 बजेश दत्त गौड़, जिला अध्यक्ष रामदेव पाल, विजय बाजपेयी, युवा भाजपा नेता अतुल सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी,
शिवगढ़ मंडल अध्यक्ष डॉ जीबी सिंह, अग्रणी व्यवसाई शैलेंद्र प्रताप उर्फ राहुल साहू, विश्व प्रकाश पाठक, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, गिरीश नारायण पूर्व मंत्री, कुंवर हनुमंत सिंह ब्लाक प्रमुख शिवगढ़, दिनेश त्रिपाठी जिला महामंत्री, राम सुरेश लोधी मंडल अध्यक्ष डलमऊ, जेपी सिंह भाजपा नेता, विकास श्रीवास्तव आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।